
– मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में अनुपस्थित रहने पर मांगा गया स्पष्टीकरण
मीरजापुर, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। मंडलायुक्त विन्ध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान विभिन्न औद्योगिक एवं प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मंडलीय अधिकारी की अनुपस्थिति पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।
हनुमान पड़रा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। इसके लिए एक टीम गठित कर सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यातायात समस्या पर हुआ विचार
उद्यमियों द्वारा शहर में जाम की समस्या का मुद्दा उठाया गया, जिससे उद्योगों के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस पर मंडलायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक शास्त्री सेतु को खोलने की व्यवस्था की जाए।
सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
वीएस रोड से लोहरा वियर को जोड़ने वाले मार्ग के चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण को लेकर भी चर्चा हुई। मंडलायुक्त ने अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग, सोनभद्र) को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।
निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों का निस्तारण
मंडलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों को निर्धारित समय-सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास विभाग के दो लंबित आवेदनों को तीन दिनों के भीतर निपटाने के आदेश भी जारी किए।
बैंकों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी
मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान के तहत बैंकों द्वारा 50 आवेदनों को अस्वीकृत करने पर भी मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने लीड बैंक प्रबंधक को सभी आवेदनों की दोबारा समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
न्यूज़ एजेंसी/ गिरजा शंकर मिश्रा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.