गोपेश्वर, 11 दिसम्बर (न्यूज़ एजेंसी)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बुधवार को नाबार्ड की ओर से वित्त पोषित ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के अंतर्गत संचालित कार्यो की प्रगति समीक्षा की। इस दौरान ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के विभागों निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने विभागों को निर्देशित किया कि स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यो को तेजी से पूर्ण किया जाए और जो कार्य पूर्ण हो गए है, उसकी रिपोर्ट नाबार्ड को उपलब्ध करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन परियोजनाओं में अगली किस्त की धनराशि नाबार्ड से अवमुक्त की जानी शेष है। उसके लिए भी नाबार्ड के अधिकारियों से संपर्क किया जाए।
डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि चमोली जनपद में पेयजल, सिंचाई, सड़क, शिक्षा, कृषि, उद्यान, पशुपालन आदि विभागों के माध्यम से 176.65 करोड़ की लागत से 90 परियोजनाओं के कार्य स्वीकृत है। जिसमें से विभागों ने अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिए है, लेकिन कतिपय कार्य पूर्ण होने की रिपोर्ट अभी तक नाबार्ड को नहीं दी गई है।
इस दौरान विभिन्न विभागों के अंतर्गत नाबार्ड की ओर से वित्त पोषित सभी परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी केके पंत, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान, सहायक अभियंता एलपी भट्ट, डीडीएम नाबार्ड श्रृयांश जोशी, एलडीएम डीएस गर्ब्याल आदि मौजूद थे।
न्यूज़ एजेंसी/ जगदीश पोखरियाल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.