मुंबई, 11 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सातारा जिला कोर्ट के जज धनंजय निकम सहित तीन लोगों को एक आरोपित को जमानत देने के ऐवज में पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम इस मामले में जज धनंजय निकम उनके सहयोगी आनंद मोहन खरात और किशार संभाजी खरात से गहन पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार सातारा में जमीन विवाद में गिरफ्तार किए गए आरोपित की जमानत के लिए आरोपित के रिश्तेदार प्रयास कर रहे थे, लेकिन सातारा जिला सत्र न्यायालय में उनकी जमानत याचिका बार-बार खारिज की जा रही थी। इसी वजह से आरोपित के रिश्तेदार ने जिला जज धनंजय निकम से जमानत दिए जाने का सौदा किया था। इसकी शिकायत आरोपित के रिश्तेदार ने सातारा एसीबी कार्यालय में की थी। इसी शिकायत के आधार पर बुधवार को दोपहर में जाल बिछाकर जज निकम सहित तीनों रिश्वतखोरों को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ राजबहादुर यादव
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.