ऊना, 01 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। पेंशनभोगियों के लिए डाक विभाग और पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सहयोग से एक राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 आयोजित किया जा रहा है, जो 1 से 30 नवंबर तक देशभर के 800 से अधिक शहरों और कस्बों में चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य पेंशनभोगियों को, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना है।
डाक अधीक्षक भूपिंदर सिंह ने बताया कि पेंशनभोगी चेहरा प्रमाणीकरण या उंगलियों के निशान प्रमाणीकरण का उपयोग कर आसानी से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं। यह सुविधा डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नेटवर्क के माध्यम से डाकघरों में या डोरस्टेप सेवा के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि पेंशनभोगी कल्याण संघ के विभिन्न हितधारकों को भी इस अभियान में जोड़ा जाएगा, ताकि वृद्ध पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिल सके। इस डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए पेंशनभोगियों को केवल आधार संख्या और पेंशन का विवरण देना होगा। इसके लिए 70 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
इस अभियान के तहत ऊना, मैहतपुर, अम्ब और गगरेट के उप डाकघरों में 4, 7, 15 और 24 नवंबर को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी केंद्रीय, परिवारिक, सैनिक और अर्धसैनिक बल के पेंशनभोगियों से अपील की है कि वे इन शिविरों का लाभ उठाएं।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ सुनील शुक्ला
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.