
फतेहपुर, 01 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। जिले में शनिवार को धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
कोतवाली बिन्दकी व नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठ राही से धर्मांतरण के मामले में तीसरे आरोपित ओम प्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक गांव में किए जा रहे धर्मांतरण की शिकायत पुलिस से किया था। कोतवाली क्षेत्र के छोटेलालपुर गांव में धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी पर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया था।
कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि धर्मांतरण के मामले में उड़ीसा के रहने वाले दंपति समरेंद्र सिंह और उसकी पत्नी सुष्मिता सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार दंपति काफी दिनों से तीसरे आरोपी ओम प्रकाश के घर पर रह रहे थे। धर्मांतरण के मामले में ओमप्रकाश के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था। आज तीसरे आरोपी ओमप्रकाश को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
न्यूज़ एजेंसी/ देवेन्द्र कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.