शिक्षा मंत्री ने गढ़वाल मंडल के 128 अभ्यर्थियों को सौंपे बेसिक शिक्षक नियुक्ति पत्र

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बेसिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम।

देहरादून, 8 नवम्बर (न्यूज़ एजेंसी)। राज्य के शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि अब तक 2296 बेसिक शिक्षकों को नियुक्ति दी गई है। आज प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत चार जनपदों के 128 प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। मंत्री ने कहा कि नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुये राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया था, जिसे पूरा किया जा रहा है।

शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत शुक्रवार को एससीईआरटी सभागार में आयोजित बेसिक शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह काे संबाेधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर शिक्षा व्यवस्था उच्चस्तरीय होनी जरूरी है ताकि नौनिहालों की शैक्षिक नींव मजबूत की जा सके। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा सफल नागरिक तैयार किये जाने का प्रथम सोपान है, अगर बुनियाद सही है तो निश्चत तौर पर भविष्य भी उज्ज्वल होगा।

डाॅ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनमें प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति भी शामिल है। जिसके तहत प्राथिमिक शिक्षा विभाग ने इस वर्ष बेसिक शिक्षकों के 2906 रिक्त पदों विज्ञप्ति जारी की। जिसमें पौड़ी जनपद में 298, चमोली 446, रूद्रप्रयाग 182, टिहरी 315, उत्तरकाशी 211, देहरादून 41, हरिद्वार 184, नैनीताल 190, अलमोड़ा 142, बागेश्वर 187, चम्पावत 75, पिथौरागढ़ 326 तथा ऊधमसिंह नगर में 309 पद शामिल हैं। इन विज्ञापित पदों के सापेक्ष सभी जनपदों में चार चरणों की कांउसिलिंग आयोजित की गई। जिसमें 2296 अभ्यर्थियों को चयनित किया जा चुका है। जिसमें आज गढ़वाल मंडल के चार जनपदों पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, चमोली एवं हरिद्वार के 128 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। जिसमें चमोली जनपद में 66, टिहरी 33, पौड़ी 8, तथा हरिद्वार में 19 शिक्षक शामिल हैं।

इस माैके पर डाॅ. रावत ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और सभी शिक्षकों से पूर्ण मनोयोग के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने में योगदान देने की अपील भी की।

इस अवसर पर विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान, निदेशक एससीईआरटी वंदना गर्ब्याल, प्रभारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती, प्रभारी निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा रघुनाथ लाल आर्य, अपर निदेशक सीमैट अजय कुमार नौडियाल, आशारानी पैन्यूली, आनंद भारद्वाज, पदमेंन्द्र सकलानी सहित टिहरी, पौड़ी, चमोली तथा हरिद्वार जनपद के जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक व नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले नव नियुक्त शिक्षक उपस्थित रहे।

न्यूज़ एजेंसी/ राजेश कुमार


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Both tea tree oil and oil of oregano are toxic when ingested, so never drink them or mix with food. Onlineagecalculator. Kazazz.com.