गुवाहाटी, 11 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अंतरराज्यीय आपदा प्रबंधन में अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए दो दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजित किया गया। शुक्रवार काे गौहाटी विश्वविद्यालय में आयाेजित सम्मेलन में मॉक ड्रिल के साथ आपदा प्रबंधन उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
प्रथम बीएन एनडीआरएफ के टूआईसी कुलदीप शर्मा की देखरेख में हुए इस मॉक ड्रिल में 50 से अधिक बचावकर्मियों ने आवश्यक उपकरणों के साथ भाग लिया। इस दौरान एनडीआरएफ ने पीड़ितों को अस्पताल पूर्व का उपचार दिया। इस मॉक ड्रिल को देश के अन्य राज्यों से 800 वरिष्ठ प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों ने देखा और इसमें भाग लिया। सम्मेलन के दौरान राज्य की खेल मंत्री नंदिता गार्लोसा, केशव महंत (राजस्व और डीएम), असम और असम पुलिस महानिदेशक एवं एएसडीएम के सीईओ ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी ने प्रदर्शित अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन उपकरणों का अवलोकन किया। इन लोगों ने आपदा के दौरान प्रतिक्रिया और उनके बचाव कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे नवीनतम उपकरणों और प्रौद्योगिकियों की समीक्षा भी की।
प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट एचपीएस कंडारी ने एनडीआरएफ की संपूर्ण भागीदारी की निगरानी की और प्रतिभागियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य भविष्य के लिए अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना और विभिन्न संगठनों के बीच राष्ट्र के प्रति एकजुटता पैदा करना है।
न्यूज़ एजेंसी/ अरविन्द राय
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.