नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में झारखंड कांग्रेस के विधायकों, मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं नेशुक्रवार को यहां इंदिरा भवन में एक बैठक में भाग लिया। इसमें झारखंड सरकार के कामकाज की समीक्षा की गई।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज शाम सोशल मीडिया एक्स पर बैठक की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि झारखंड में इंडी गठबंधन (आईएनडीआईए) की सरकार अपने जनहितैषी एजेंडे पर काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन दलों ने मतदाताओं से जिन गारंटियों का वादा किया था, उन्हें गठबंधन सरकार मुस्तैदी के साथ पूरा कर रही है। बैठक में जहां अबतक के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया गया, वहीं भविष्य की कार्ययोजना पर भी सार्थक चर्चा हुई।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.