हरिद्वार, 22 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। आठ दिन से लापता व्यक्ति का शव रविवार को गंगनहर की आसफ नगर झाल में मिला। मृतक मूल रूप से मुजफ्फरनगर का निवासी था। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
दरगाह पिरान कलियर क्षेत्र से 08 दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव रविवार को गंगनहर के आसफनगर झाल से बरामद हुआ। मृतक की पहचान इरफान के रूप में हुई, जो वर्तमान में पिरान कलियर के चार मीनार गेस्ट हाउस के पास रह रहा था।
कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया सूचना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के परिजनों ने इरफान की हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
उधर,परिजनों के अनुसार, इरफान 14 दिसंबर को दरगाह के रैनबसेरे तक जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद मृतक के बेटे अनस ने पिरान कलियर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रविवार को एक शव गंगनहर के आसफनगर झाल में मिला, जिसकी पहचान लापता इरफान के रूप में हुई। दिलबर सिंह नेगी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस इस मामले में हत्या सहित हर एंगल से जांच कर रही है।
न्यूज़ एजेंसी/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.