दमोह : कचरा निष्पादन के लिए लगाई गई मशीन और प्लांट दाेनाें हुईं कचरा

दमोह-कचडा हो गया प्लांट और मशीने जो कचडा निष्पादन के लिये लगायी
दमोह-कचडा हो गया प्लांट और मशीने जो कचडा निष्पादन के लिये लगायी
दमोह-कचडा हो गया प्लांट और मशीने जो कचडा निष्पादन के लिये लगायी
दमोह-कचडा हो गया प्लांट और मशीने जो कचडा निष्पादन के लिये लगायी

दमोह, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी) नगर पालिका परिषद दमोह की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार मामले सामने आते रहते हैं एक ताजा मामला एैसा सामने आया है जिसमें नगर के कचरे के निष्पादन के लिये लगाया गया प्लांट एवं मशीने कचरा बन चुकी हैं। प्रत्येक बोर्ड एवं मशीन पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 लिखा हुआ है। नगर के समीप लाडन बाग ग्राम में लगभग 2 किलोमीटर के क्षेत्र में जहां कचरा फैंका जा रहा है एवं समीप बना एक कचडा प्रसंस्कीकरण केन्द्र बनाया गया है। परिक्षेत्र में लगी मशीनों को देखकर स्पष्ट रूप से यह प्रतीत होता है कि इसके निर्माण में लाखों रूपयों को खर्च किया गया है। कचरा बन गये कचरा प्रसंस्कीकरण केन्द्र के बाहर लाखों टन कचरा पड़ा हुआ देखा जा सकता है जो क्षेत्र में किसी बडी समस्या और बीमारी को आमंत्रित कर रहा है। उक्त केन्द्र में न तो कोई कर्मचारी न ही इस संबध में कोई अधिकारी जानकारी देने को तैयार दिखलायी दे रहा है।

विदित हो कि गत बर्ष कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने नगर पालिका परिषद के एक करोडो रूपये के भ्रष्टाचार को उजागर किया था बडी कार्यवाही की थी। जो प्रदेश के उच्चाधिकारियों के द्वारा मैनेज हो गयी या फिर जांच की कार्यवाही को दबा दिया गया है एैसी जन चर्चा बनी हुई है। मामला फर्जी बिल भुगतान के माध्यम से करोडों रूपयों के बंदर बांट से जुडा हुआ है।

कचडे में भोजन तलाशता और मौत के समीप गौ वंश –

दमोह नगर के लाखों टन कचरे को ग्राम लाडन बाग एक बडे क्षेत्र में फैंका जा रहा है। जहां उसके विनिष्टीकरण को लेकर कोई विशेष प्रयास होते दिखलायी नहीं देते, जबकि हजारों की संख्या में गौ वंश इस कचडे मे अपना भोजन तलाशता जरूर दिख जायेगा। जो पालीथिन के साथ एैसी सामग्री को खा रहा है जिससे उसकी मौत हो रही है। क्षेत्र में अनेक गौ वंश को बीमार एवं मृत भी देखा गया है। जिस नगर पालिका परिषद पर स्वच्छता की जिम्मेदारी है उसके लापरवाह अधिकारी और उनके चहेते बीमारी और मौत को बांटते देखे जा सकते हैं।

ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में कचरे के निष्पादन के लिये एजेंसी निर्धारित की जा रही है-कलेक्टर कोचर

उक्त गंभीर समस्या को लेकर जब कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर से चर्चा की तो उन्होने कहा यह बहुत इम्पोर्टेन्ट है, क्योंकि अभी इस बात पर बहुत जोर दिया जा रहा है की घर-घर से कचरा इकट्ठा किया जाए। सफाई करके कचरे को यहाँ से लगातार ट्रेंचिंग ग्राउंड भेज रहे है, लेकिन ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे का निष्पादन नहीं होगा, तो ऐसी स्थितियों में कचरे के ढेर खड़े हो जाएंगे और थोड़े दिनों के बाद ये समस्या विकराल रूप ले लेगी। कोचर ने कहा इस संबंध में सी.एम.ओ. नगरपालिका को प्लान करने के निर्देश दिए है, और इसके लिए प्रक्रिया की है, जिसमें एक एजेंसी यहाँ पर निर्धारित की जा रही हैं, जो काम को करना प्रारंभ करेगी। उनसे कहा है कि यह समस्या के दूरगामी परिणामों को देखते हुए, जल्दी ही इसका निराकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा लगातार इस पर नजर रखी जायेगी कि शीघ्र-अतिशीघ्र इससे लोगों को निजात मिले और ये समस्या विकराल रूप ले उससे पहले ही चीजें व्यवस्थित हो जाए।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ हंसा वैष्णव


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!