साइबर शील्ड अभियानः जयपुर पश्चिम जिला पुलिस ने छह थाना इलाके में मारी रेड

पुलिस कमिश्नरेट में स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण प्रातः 7ः30 बजे

जयपुर, 1 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत जयपुर जिला पश्चिम पुलिस ने दस टीमों का गठन कर करधनी, कालवाड़, हरमाड़ा, झोटवाड़ा, करणी विहार और बिंदायका में छापेमारी की और साथ ही ग्यारह मामले दर्ज कर 58 आरोपिताें को गिरफ्तार किया है और साथ ही तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है। इसके अलावा साइबर शील्ड के तहत निरोधात्मक कार्रवाई में आठ आरोपिताें को 170 बीएनएस में गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने दस टीमों का गठन कर करधनी, कालवाड़, हरमाड़ा, झोटवाड़ा, करणी विहार और बिंदायका में छापेमारी कर 58 आरोपिताें को गिरफ्तार किया है और तीन नाबालिगों को डिटेन किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से मॉनिटर, सीपीयू, कीबोर्ड माउस लैपटॉप,मोबाइल,एटीएम कार्ड, बैक पासबुक, चेक बुक, एलईडी, राउटर, स्विच, नोटबुक, नकद, सिम कार्ड, चार्जर, एचडीएमआई केबल, एचडीएमआई कनेक्टर, पावर केबल जब्त किए गए। अभी तक की जांच में लगभग 200 करोड़ के फ्रॉड के साक्ष्य मिले है। इसके अलावा कार्रवाई के दौरान 248 बैंक खाते 70 यूपीआई ब्लॉक 20 एटीएम विद अकाउंट ट्रांजैक्शन सीज कराये गये है। अब तक संदिग्ध खातों मे साइबर ठगी से प्राप्त 1,09,23924 रुपये होल्ड कराये गये। साइबर फ्रॉड में काम मे ली गयी 55 फर्जी सिम ब्लॉक करवायी गयी। इस अभियान के दौरान सीईआईआर पोर्टल से 70 मोबाइल रिकवर कर पीड़ितों के लौटाए जाएगे। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ दिनेश


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!