न्यायालय के आदेश पर दो सगे भाइयों की हत्या में महिला समेत नौ पर मुकदमा दर्ज

विवाहिता को जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर पति समेत 6 पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 7 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। मुरादाबाद जिले के थाना पाकबड़ा थाना के उमरी सब्जीपुर निवासी महिला परवीन जहां ने न्यायालय में दर्ज कराए वाद में अपने दो बेटों की हत्या का आरोप में बहू समेत नौ लोगों पर लगाया था। न्यायालय ने मामले में सभी आरोपितों विरूद्ध केस दर्ज करने के आदेश दिए। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपितों ने साजिश रचकर दोहरे हत्याकांड को हादसा दिखा दिया था।

पीड़ित मां का कहना है कि पुलिस थाने में सुनवाई न होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आज एक महिला समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या में केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परवीन जहां ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके बेटे मुन्ना और छोटू 20 अक्टूबर 2024 की सुबह करीब साढ़े चार बजे कटघर क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीमेंट की बोरियां लादकर रामपुर जा रहे थे। पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर निवासी मुकीम दोनों भाइयों को घर से बुलाकर ले गया और कटघर क्षेत्र में दुर्घटना दिखाकर हत्या कर दी। महिला का आरोप है कि उसके बेटों की हत्या में छोटू की पत्नी शहाना भी शामिल है। पूरी साजिश रचकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस घटना की सूचना पुलिस को दी तो आरोपी मौके से भाग गए थे। पीड़िता का कहना है कि उसने रिपोर्ट दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया गया था। महिला का कहना है कि शहाना और उसके एक दोस्त ने लोगों को वीडियो कॉल करके दिखाया था कि इन दोनों भाइयों का काम कर दिया है। पीड़िता कहना है कि इस हत्याकांड में शहाना, मुकीम के अलावा पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर बरकत, सरफराज, इस्तेखार, दिलशाद अली और भगतपुर के उदमावाला निवासी नासिर, नाजिर भी शामिल थे। महिला शहाना समेत नौ लोगों के खिलाफ आज काेर्ट के आदेश पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।

न्यूज़ एजेंसी/ निमित कुमार जायसवाल


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!