पलवल, 22 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 24 दिसंबर को प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि इसके विरोध में 24 दिसंबर को सुबह गुर्जर भवन पर एकत्रित होंगे। विरोध प्रदर्शन करके कांग्रेस वर्कर गृहमंत्री पद से इस्तीफे की मांग को लेकर लघु सचिवालय पर डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे।
उदयभान ने कहा कि भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर संसद में संविधान पर चर्चा कर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर की गरिमा को बनाए रखने के बजाय भाजपा ने विपक्षी नेताओं को बदनाम करने और उनका अपमान करने के लिए मंच का दुरूपयोग किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान के मूल तत्व और इसके प्रमुख निर्माता बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर जी का अपमान किया।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ गुरुदत्त गर्ग
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.