जयपुर, 24 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर रात प्रत्याशियों के नामाें का घाेषणा कर दी।कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगाेपाल ने कांग्रेस प्रत्याशियाें की सूची जारी करते हुए सभी सात सीटों पर उम्मीदवाराें के नामाें का ऐलान किया। कांग्रेस ने झुंझुनू से मौजूदा सांसद बृजेंद्र ओला के पुत्र अमित ओला को मैदान में उतारा है, वहीं, पूर्व विधायक जुबेर खान के निधन से खाली हुई रामगढ़ सीट पर उनके छोटे बेटे आर्यन जुबेर खान को मौका दिया गया है। दौसा में पार्टी ने दीनदयाल बैरवा को टिकट दी है। टोंक जिले की देवली उनियारा सीट से कस्तूरी चंद मीणा मैदान में होंगे वहीं खींवसर में रतन चौधरी कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में ताल ठाेकेंगे। सलूंबर में रेशमा मीणा और डूंगरपुर की चौरासी में महेश रोत कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे।
इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी छह सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। दो सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में उतर चुके हैं। पांच सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच आमने-सामने का मुकाबला हाेने की संभावना है, वहीं सलूंबर सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष नजर आएगा। चौरासी में बाप और कांग्रेस के बीच टक्कर होगी। हालांकि, हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल ने खींवसर सीट को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.