![स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन करते कोयला सचिव विक्रम देव दत्त स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन करते कोयला सचिव विक्रम देव दत्त](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//24/ef2e6619a89ff00e95d4f4c0baa76bb8_392164979.jpg)
![स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन करते कोयला सचिव विक्रम देव दत्त स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन करते कोयला सचिव विक्रम देव दत्त](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//24/6473c9faae27f21485de2e3ffce67eee_27882718.jpg)
नई दिल्ली, 24 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त ने शुक्रवार को झारखंड के सरकारी स्कूलों में डिजिटल कक्षाओं (स्मार्ट क्लास रूम) का उद्घाटन किया, जिन्हें कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनियों की सीएसआर पहल ‘डिजी विद्या’ के तहत बनाया गया है।
कोयला मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि सीएसआर पहल के तहत ‘डिजी विद्या’ का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आठ राज्यों के खनन क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, जहां सीआईएल की सहायक कंपनियां
काम करती हैं, ताकि उनमें से कोई भी ‘विकसित भारत’ की यात्रा में पीछे न छूट जाए। पहले चरण में डिजी विद्या के तहत 272 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट कक्षाओं के साथ अपग्रेड किया गया। आगामी चरणों में और भी स्कूल जोड़े जाएंगे।
इस अवसर पर सीआईएल के अध्यक्ष पीएम प्रसाद, कोयला मंत्रालय में अपर सचिव रूपिंदर बरार, कोयला मंत्रालय की उप महानिदेशक संतोष, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के सीएमडी समीरन दत्ता, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह तथा कोयला मंत्रालय और सीआईएल एवं उसकी सहायक कंपनियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ प्रजेश शंकर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.