मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को ग्वालियर में दो स्थानों पर गोवर्धन पूजा में होंगे शामिल

कलेक्टर ने देखी कार्यक्रम की तैयारियां

– लाल टिपारा गौशाला में करेंगे गोवर्धन पूजा और मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे

ग्वालियर, 1 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार, 02 नवम्बर को ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रवास पर आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन पहले श्योपुर जिले के प्रवास पर जाएंगे। इसके बाद अपरान्ह लगभग 3.30 बजे वायु मार्ग द्वारा ग्वालियर पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर में दो स्थानों पर गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल पर राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के हर जिले की गौशालाओं में गौ-संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से गोवर्धन पूजा व गौ-पूजन करने का निर्णय लिया गया है।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव श्योपुर जिले के प्रवास से लौटने के बाद ग्वालियर में भगतसिंह नगर स्थित पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के निवास पर पहुँचकर गोवर्धन पूजा में शामिल होंगे। इसके बाद लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला जाएंगे और वहाँ पर गोवर्धन पूजा एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे।

भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाल टिपारा गौशाला में गौ-पूजन एवं गोवर्धन पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं होंगी। कार्यक्रम स्थल पर मक्खन व श्रीखण्ड तथा गोबर शिल्प, जैविक खाद व सीएनजी सहित पंचगव्य से निर्मित 11 प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी।

लाल टिपारा गौशाला में गोवर्धन पूजा एवं मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में मथुरा के कलाकारों द्वारा लोकनृत्य व भजन प्रस्तुत किए जायेंगे। साथ ही इस अवसर पर चित्रकला, फैंसी ड्रेस, लोकगीत व पारंपरिक खेल सितौलिया प्रतियोगिता भी होगी। कृष्ण, राधा व ग्वाला – ग्वालिनों के रूप में सजे-धजे बच्चे भी कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण होंगे।

पूर्व मंत्री पवैया के निवास पर पहुँचकर तैयारियाँ देखीं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर प्रवास के दौरान भगतसिंह नगर स्थित पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के निवास पर गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार की शाम भगतसिंह नगर पहुँचकर इस कार्यक्रम के संबंध में पूर्व मंत्री पवैया से चर्चा की और कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था बनाएँ, जिससे स्थानीय निवासियों को कोई दिक्कत न हो। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित अन्य अतिथिगण व श्रद्धालु गोवर्धन पूजा स्थल पर सुविधाजनक तरीके से पहुँच सकें।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार, एसडीएम अशोक चौहान व अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

न्यूज़ एजेंसी/ मुकेश तोमर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Login – lady zara. Link. 7750 east nicholesds street waxhaw, st.