

– उप मुख्यमंत्री ने सीएम राइज स्कूल मल्हारगढ़ और एसडीएम कार्यालय का किया लोकार्पण
भोपाल, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी) । उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सर्व सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल बनने से बच्चों में गुणात्मक शैक्षणिक विकास होगा। उन्होंने शुक्रवार को मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में 33 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीएम राइज स्कूल एवं 1 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से निर्मित एसडीएम कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।
उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चे जो प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ सकते हैं। लेकिन उनके माता-पिता की बहुत इच्छा होती है कि उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़े। ऐसे गरीब परिवारों की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए सीएम राइज स्कूल बनाए गए। जहां पर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियां उपलब्ध होंगी। सरकार ऐसे शासकीय विद्यालय बना रही है, जहां पर हर परिवार अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेज सकते है। सरकार ने गरीबों, महिलाओं, किसानों एवं युवाओं के लिए काम किया है। उनकी चिंताओं को समझा है। सरकार ने आगामी 25 साल का रोडमैप बनाया है, जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। हर हाथ के लिये काम हो, सभी के लिये इलाज हो, शिक्षा हो, यह सरकार ने कर दिखाया है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लोगों को 5 लाख तक का इलाज मिल रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, राजेश दीक्षित, मदन लाल राठौर, नगर परिषद अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत राजेश कुमार जैन, एडिशनल एसपी गौतम सिंह सोलंकी, मल्हारगढ़ एसडीएम रविंद्र परमार, प्राचार्य, स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
न्यूज़ एजेंसी/ उम्मेद सिंह रावत
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.