![मुख्यमंत्री नीतीश प्रगति यात्रा के दौरान लखीसराय में मुख्यमंत्री नीतीश प्रगति यात्रा के दौरान लखीसराय में](https://www.hindusthansamachar.in/Encyc/2025/2/6/f6111b30143b9f63a68808502c7b013d_796219076_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600.jpg)
-172 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
पटना, 06 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के चौथे चरण में शेखपुरा जिले को 133 करोड़ 24 लाख रुपये की कुल 172 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 96 करोड़ 33 लाख रुपये की 120 योजनाओं का उद्घाटन और 36 करोड़ 71 लाख रुपये की 52 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शेखपुरा जिला के घाटकुसुम्मा प्रखंड में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गगौर ग्राम में 9.92 लाख रुपये की लागत के खेल परिसर के विकास कार्यों तथा 14.99 लाख रुपये लागत के राजीव गांधी सेवा केंद्र के जीर्णोद्धार कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने खेल मैदान का जायजा लिया और वहां उपस्थित खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी के पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तकालय अच्छा बना है, यहां ग्रामीण बच्चे और युवा शैक्षणिक, उद्यमिता, कौशल एवं करियर के विकास हेतु अध्ययन करेंगे जिससे उनको लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने 131.24 लाख रुपये लागत के पंचायत सरकार भवन, गगौर का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर उद्घाटन किया तथा भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बढ़िया बना है। इसके बन जाने से इस ग्राम पंचायत के लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिल जाएंगी और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी बचे हुए पंचायत सरकार भवन हैं उन्हें जून, 2025 तक पूर्ण करें।
मुख्यमंत्री ने मध्य विद्यालय, गगौर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं एवं शैक्षणिक कार्यों आदि की जानकारी ली। इस दौरान विद्यालय के बच्चे ने शराबबंदी से हो रहे फायदों को बखान करती एक गीत गाया, मुख्यमंत्री ने गाने को गौर से सुना और उसकी प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने परिसर में बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने मध्य विद्यालय, गगौर के ड्रोन रोबोटिक्स का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मध्य विद्यालय, गगौर के बगल में 7.63 लाख रुपये की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार कार्य तथा 14.99 लाख रुपये लागत की मुख्य सड़क से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक पीसीसी कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने गगौर के दूसरे बड़े तालाब में चलाई जा रही मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन योजना की जानकारी ली और उसका निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि तालाब के बगल में सीढ़ी का निर्माण कराएं ताकि यह देखने में अच्छा लगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया, और वहां उपस्थित बच्चों एवं शिक्षिकाओं से बातचीत की और उनका उत्साहवर्द्धन किया। मुख्यमंत्री ने 14.99 लाख रुपये लागत के मुखिया सरपंच, पंचायत प्रशिक्षण का फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने डीपीआरसी का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण संबंधित कार्य पद्धतियों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां उपस्थित चिकित्सक से चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों का ठीक से इलाज कराएं और टेलिमेडिसीन सुविधा का लाभ भी मरीजों को उपलब्ध कराएं।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 211 लाभार्थियों को 18 करोड़ 58 लाख रुपये तथा बिहार लघु उद्यमी योजना के 221 लाभार्थियों को 1 करोड़ 64 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत अनुदानित ई-रिक्शा के लाभुकों को भी चाबी प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों द्वारा जीविकोपार्जन के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं उत्पादों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने 1200 स्वयं सहायता समूह को 49 करोड़ 46 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही जीविका दीदियों के स्टॉल पर लगाए गए विभिन्न उत्पादों को देखा और जीविका दीदियों से बातचीत की। ————
न्यूज़ एजेंसी/ गोविंद चौधरी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.