– कृषि विशेषज्ञों के साथ मिलकर कार्य-योजना बनाने के निर्देश
– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
भोपाल, 22 दिसम्बर (न्यूज़ एजेंसी)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में मोटे अनाज अर्थात मिलेट्स के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विशेषज्ञ और विभागीय अधिकारियों की समिति बनाकर कार्य-योजना विकसित की जाए। समिति में कृषक प्रतिनिधियों को भी अनिवार्यत: शामिल किया जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
कृषकों की आय में होगी वृद्धि
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मोटे अनाजों के उत्पादन से फसल लेने की लागत में कमी आएगी और कृषकों की आय में वृद्धि होगी। यह पहल किसानों के सामाजिक आर्थिक स्तर में सुधार लाने और खेती को लाभ के व्यवसाय के रूप में स्थापित करने में सहायक होगी।
उत्पादन बढ़ाने कृषकों का करें सहयोग
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में तिलहन और दालों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी कृषकों को प्रेरित किया जाए। इसके लिए कृषकों को नवीन कृषि तकनीक, उन्नत बीज, उपयुक्त उर्वरक और कीटनाशक के संबंध में मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए। बैठक में जानकारी दी गई की प्रदेश में धान का क्षेत्राच्छादन साधन 36 लाख 33 हजार हेक्टर क्षेत्र में है और उपार्जन के लिए 7 लाख 76 हजार किसान पंजीकृत हैं।
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
न्यूज़ एजेंसी/ उम्मेद सिंह रावत
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.