क्रिसमस और नए साल पर पटाखा व डीजे का पूर्ण बहिष्कार की शपथ

क्रिसमस और नए साल पर डीजे नही बजाने की शपथ लेती छात्राएं: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 23 दिसम्बर (न्यूज़ एजेंसी)। जिले में ध्वनि प्रदूषण जागरुकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को छात्राओं ने क्रिसमस और आंग्ल नववर्ष पर पटाखे और डी.जे. के पूर्ण बहिष्कार की शपथ ली। सत्या फाउण्डेशन की पहल पर निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज, तुलसीपुर महमूरगंज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शपथपूर्वक प्रतिज्ञा ली कि क्रिसमस और नए साल पर पटाखे और डी.जे. का एकदम इस्तेमाल नहीं करेंगे। और साल के किसी भी दिन, किसी भी उत्सव को मनाने के लिए डेसीबल सीमा और समय सीमा का ध्यान रखेंगे और कभी भी कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे, जिससे आम जनता को कष्ट होता हो। कार्यक्रम में छात्राओं को साइलेंस जोन के महत्व के बारे में बताया गया कि दिन हो या रात शिक्षण संस्थान, कोर्ट, पूजा स्थल और अस्पताल के पास हॉर्न या लाउडस्पीकर बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। आवासीय इलाकों में दिन के दौरान आवाज को कम कराने और रात 10 से सुबह 6 के बीच ध्वनि को नियमानुसार, स्विच ऑफ कराने के लिए विद्यार्थियों को 112 नंबर की गुप्त शिकायत सेवा का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ घर बैठे मुकदमा दर्ज कराने के लिए, उत्तर प्रदेश पुलिस के यूपीसीओपी नामक एप के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या आनंद प्रभा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में विद्यालय की सभी छात्राओं, शिक्षकों के साथ ही फाउण्डेशन के विशाल विश्वकर्मा, निशा सिंह, प्रणय कुमार सिंह और संस्था के सचिव चेतन उपाध्याय

भी मौजूद रहे।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ श्रीधर त्रिपाठी


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!