स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
भोपाल, 6 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। बीसवीं शताब्दी के पख्तूनों के सबसे करिश्माई नेता और सीमांत गांधी के नाम से प्रसिद्ध महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न अब्दुल गफ्फार और गीतकार प्रदीप की आज गुरुवार को जयंती है। इसके साथ ही स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की आज ही के दिन पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तीनों महान हस्तियों को नमन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कवि प्रदीप को जयंती पर नमन करते हुए लिखा देशभक्ति गीतों से नव ऊर्जा का संचार करने वाले मध्यप्रदेश के रत्न, कवि एवं गीतकार प्रदीप जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। आपकी कृतियों के हर शब्द राष्ट्र सेवा की प्रेरणा और समर्पण को जीवंत कर आज भी सर्वस्व न्यौछावर करने की प्रेरणा देते हैं।
स्वतंत्रता सेनानी ख़ान अब्दुल गफ्फार ख़ान को जयंती पर नमन करते हुए सीएम डॉ यादव ने अपने संदेश में लिखा भारत रत्न, स्वतंत्रता सेनानी, ख़ान अब्दुल गफ्फार ख़ान जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। शांति, अन्यूज़ एजेंसी एवं बंधुत्व के लिए समर्पित आपका जीवन प्रेरणादायक है।
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लता मंगेश्कर को पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा भारत रत्न, स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपकी अद्वितीय संगीत साधना ने भारतीय फिल्म जगत को समृद्ध किया, साथ ही विश्व में असंख्य प्रशंसकों को गीत-संगीत से आनंदित किया। अपनी मधुर आवाज से आप सदैव हमारे बीच उपस्थित रहेंगी।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ नेहा पांडे
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.