सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का अभियान

सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता का संदेश देती एक छात्रा।

देहरादून, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सर्वाइकल कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो महिलाओं में होने वाला चौथा सबसे खतरनाक रोग है। इस विषय की गंभीरता को देखते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पर अभियान चलाया। जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कनिष्क व स्लोगन में ऋतिका नेगी प्रथम रही।

कार्यक्रम की मुख्य आयोजक श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की गाइनी कैंसर विशेषज्ञ डॉ. यामिनी कंसल ने कहा कि सर्वाकल कैंसर की वजह से होने वाली महिला मौतों का आंकड़ा चौंकाने वाला है। जागरूकता व समय पर उपचार से बीमारी के रिस्क फेक्टर को कम किया जा सकता है। उन्होंने 9 से 25 आयुवर्ग की बालिकाओं को एपीवी वैक्सीन लगाने की सलाह दी। उन्हाेंने कहा कि 25 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की महिलाओं को पैप्समेयर और एचपीवी डीएनए की जॉच करवानी चाहिए। ऐसा करने से सर्वाइकल कैंसर का बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर जागरूकता की अलख जगाई।

इससे पहले श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता थीम पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अशोक नायक, प्राचार्य, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज, डॉ. अजय पंडिता, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. गौरव रतूड़ी, चिकित्सा अधीक्षक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, डॉ. अमित मैत्रेय ने संयुक्त रूप से किया।

प्रतियोगिता में डॉ. गौरव रतूड़ी, चिकित्सा अधीक्षक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, डॉ. अंजलि चौधरी, डॉ. आरती शर्मा, डॉ. रोबिना मक्कड, डॉ. मेघा लूथरा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम आयाेजन में मानवेन्द्र रावत, अमित शर्मा, हरिशंकर शर्मा, सिमरन अग्रवाल, भूपेन्द्र रतूड़ी आदि का सहयोग रहा।

न्यूज़ एजेंसी/ Vinod Pokhriyal


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!