मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पीठासीन पदाधिकारियों को दिया तकनीकी ज्ञान
रामगढ़, 25 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। रामगढ़ में चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मतदान कार्य में लगाए जाने वाले कर्मियों का प्रशिक्षण भी अंतिम चरण में है। शुक्रवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार रामगढ़ पहुंचे और मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। गांधी स्मारक 10+2 उच्च विद्यालय में वे जैसे ही पहुंचे, कमरे में बैठे पीठासीन पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण लेते देखा। सीईओ तत्काल पीठासीन पदाधिकारियों के बीच ही बैठ गए और प्रशिक्षण लेने लगे। जब मास्टर ट्रेनर सारी बात बता चुके, तब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उठे और खुद ही पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने लगे। इस दौरान उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों से सवाल भी पूछे। पीठासीन पदाधिकारियों से कंडिका 17 (ग) के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कई पीठासीन पदाधिकारियों ने सही जवाब भी दिया।
जानिए 17 (ग) में पीठासीन पदाधिकारी क्या करते हैं रिपोर्ट
पीठासीन पदाधिकारी मतदान के दिन 17 (ग) में अपनी रिपोर्ट करते हैं। इसके तहत ईवीएम में हुए कुल मतदान, रजिस्टर में दर्ज किए गए नाम की संख्या के अलावा महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या के बारे में बताया जाता है। लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ पीठासीन पदाधिकारियों ने 17 (ग) कॉलम को भरने में गड़बड़ियां की थी। जिसकी वजह से मतगणना में कुछ परेशानी हुई थी। इस बार ऐसी कोई गलती ना हो जिसका ध्यान पीठासीन पदाधिकारियों को रखना है।
इलेक्शन कमीशन के वीडियो से दिया जाए प्रशिक्षण
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मास्टर ट्रेनर को इलेक्शन कमीशन द्वारा बनाए गए वीडियो से पीठासीन पदाधिकारी को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। अभी तक रामगढ़ जिले में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लेकिन वीडियो के माध्यम से अगर प्रशिक्षण दिया जाता है तो पीठासीन पदाधिकारियों को ज्यादा बेहतर तरीके से काम करने का अनुमान लगेगा।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ अमितेश प्रकाश
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.