नई दिल्ली, 27 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। दिल्ली में बढ़ते आपराधिक मामलों पर केंद्र से सवाल करते हुए आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि केंद्र सरकार ने राजधानी में कानून व्यवस्था का मजाक बना दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि दिल्ली में हर तरफ़ डर और असुरक्षा का माहौल है। गली-मोहल्लों में गोलियां चल रही हैं, व्यापारियों को धमकियां दी जा रही हैं, सरेआम हत्याएं हो रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की क़ानून व्यवस्था का मज़ाक़ बनाकर रख दिया है।
केजरीवाल ने कहा कि आज शाम को नांगलोई में ऐसे दो परिवारों से मिलने जा रहा हूं, जिनको इस प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ा था। एक परिवार की दुकान पर दिन-दहाड़े गोलियां चली थीं। दूसरे परिवार से फ़ोन पर करोड़ों रुपये की फ़िरौती मांगी गई।
उन्होंने कहा कि ये सब पूरी दिल्ली में हो रहा है, रोज़ अख़बारों में खबरें छप रही हैं। क्या किसी ने ये सोचा था कि दिल्ली एक दिन देश में अपराधों की राजधानी बन जाएगी?
केजरीवाल ने कहा कि ये सब केंद्रीय गृह मंत्री के घर के कुछ किलोमीटर दूरी पर ही हो रहा है। दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे हैं और ये लोग हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ माधवी त्रिपाठी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.