सीबीसी ने बीएनएस और सीएसएस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

सीबीसी ने बीएनएस और सीएसएस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

जम्मू, 7 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) राजौरी द्वारा भारतीय न्याय संहिता-2023 (बीएनएस-23), एक भारत श्रेष्ठ भारत, मिशन लाइफ, वेव्स और अन्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, बीएसएफ कैंपस राजौरी में किया गया। इस अवसर पर केवी राजौरी के प्रिंसिपल विक्रांत शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की पहल पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए ताकि आम जनता, खासकर राजौरी जैसे दूरदराज के इलाकों में, इन योजनाओं के लाभों के बारे में जान सकें।

एसएचओ राजौरी आबिद हुसैन शाह ने कहा कि तीन नए आपराधिक कानून- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 आपराधिक न्याय प्रणाली को अधिक सुलभ, जवाबदेह, विश्वसनीय और न्याय-संचालित बनाने का एक प्रयास है। उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग, साइबर अपराध, साइबर साइबर धोखाधड़ी के दुष्प्रभावों के बारे में भी बात की और दर्शकों को ऑनलाइन सुविधाओं के जिम्मेदार उपयोग के बारे में आगाह किया। वन्य जीव संरक्षण विभाग के वन रेंज अधिकारी इफ्तिखार खान ने मिशन लाइफ के उद्देश्यों और उद्देश्यों के बारे में बात की और दर्शकों को राष्ट्रीय वनीकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय हरित भारत मिशन, वन अग्नि रोकथाम और प्रबंधन योजना, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के तहत प्रतिपूरक वनीकरण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण, हरित भारत मिशन, हर गांव हरियाली आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मिशन लाइफ शपथ भी दिलाई।

संजय कुमार पीजीटी केवी राजौरी ने भारत सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं वाला देश है। भारत में अलग-अलग धर्म, जाति, रंग, भाषा, त्यौहार, भोजन, पहनावा, संस्कृति आदि हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) कार्यक्रम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर, 2015 को राष्ट्रीय एकता दिवस के दौरान देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए की थी ताकि विभिन्न संस्कृतियों के लोगों के बीच आपसी समझ और बंधन को बढ़ाया जा सके जिससे भारत की एकता और अखंडता को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य मानव संसाधन और विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार जोड़े गए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सांस्कृतिक विविधता के बीच एकता को चित्रित करना है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के अनुसार जम्मू और कश्मीर को तमिलनाडु के साथ जोड़ा गया है।

इसी बीच सीबीसी राजौरी के फील्ड ऑफिसर विजय मट्टू ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार अपनी विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से देश में गरीबों के उत्थान की दिशा में काम कर रही है और सरकार की गरीब समर्थक योजनाएं जैसे पीएम आवास योजना, पीएम जन आरोग्य योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, शिशु जननी सुरक्षा योजना, पोषण अभियान, जन औषधि केंद्र, खेलो इंडिया, किसान सम्मान निधि, डीबीटी, सौभाग्य योजना, हर घर जल, एसबीएम, केसीसी, स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, कौशल विकास, मुद्रा लोन आदि ने देश में क्रांति ला दी है। उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें वेव्स बाजार का शुभारंभ शामिल होगा जो रचनात्मक सामग्री में काम करने वाले रचनाकारों और फर्मों को एक साथ लाने के लिए एक ई-मार्केटप्लेस है। कार्यक्रम के दौरान सीबीसी राजौरी द्वारा एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 8वीं कक्षा की उर्वशी प्रथम, 8वीं कक्षा के दमन सयाल द्वितीय तथा 6वीं कक्षा के अलीना और अयान मुगल तीसरे स्थान पर रहे। सीबीसी जेएंडके के एक निजी पंजीकृत समूह मेसर्स चमन लाल मट्टू एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा थीम आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

न्यूज़ एजेंसी/ राहुल शर्मा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!