> वसई विधायक ने कहा, हमारा नाम कभी ‘खोके’ में नहीं आया
मुंबई, 21 अक्टूबर, (हि. स.)। साल 2024 के विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक दलों ने सभा, सम्मेलन और बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। सभी दल अपने-अपने तरीके से राजनीतिक समीकरण बैठाने में जुट गए हैं। इसी क्रम में पालघर जिले के विरार पश्चिम स्थित याजू पार्क के क्लब वन में रविवार देर शाम बहुजन विकास आधाड़ी (बविआ) ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में पार्टी प्रमुख व विधायक हितेंद्र ठाकुर ने बगैर किसी का नाम लिए विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा। राज्य में चल रही दल-बदल की राजनीति पर उन्होंने कहा कि हमारा नाम कभी ‘खोके’ में नहीं आया। उन्होंने कहा कि उनके साथ उनके दोनों विधायकों ने भी कभी ऐसी राजनीति में हिस्सा नहीं लिया और न ही भविष्य में ऐसा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन विकास आघाड़ी हमेशा विकास के मुद्दे पर काम करती है, इसलिए हम केवल विकास कार्यों पर ही बात करेंगे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हितेंद्र ठाकुर का भाषण बीच में रोककर उनसे वसई विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी घोषित करने का आग्रह किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सपनी सबसे बड़ी ताकत बताते हुए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी पालघर जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि बहुजन विकास आघाड़ी की बड़ी जीत होगी और कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से काम में जुटने के निर्देश दिए। पार्टी के कार्याध्यक्ष राजीव पाटील के भाजपा में प्रवेश को लेकर चल रहीं चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि स्वप्न तो विरोधी दलों ने देखे थे, लेकिन राजीव पाटील मेरे संपर्क में हैं और हम सभी काम में जुटे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजीव पाटील किसी पूर्व निर्धारित काम के कारण सम्मेलन में मौजूद नहीं हैं। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
इस मौके पर नालासोपारा विधायक क्षितिज ठाकुर ने कहा कि आखिर बीते पांच वर्षों में ऐसा क्या हो गया कि लोग विकास के मुद्दों को छोड़कर आरक्षण, धर्म जैसे मुद्दों पर चल रहे हैं। लोकसभा में सबने क्या किया हमें उससे कोई मतलब नहीं है। डोर टू डोर हमारे अलावा कोई आगे नहीं आ सकता, हम ही एक नंबर पर हैं। क्योंकि हमारे विधायक ने पांच वर्ष तक समूचे क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किया है। इस मौके पर नायगांव, नालासोपारा और आचोले के कई कार्यकर्ताओं ने बहुजन विकास आघाड़ी में आधिकारिक रूप से प्रवेश किया। इस दौरान बोईसर विधायक राजेश पाटील सहित पार्टी के वर्तमान और पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पूर्व नगरसेवक व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
न्यूज़ एजेंसी/ कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.