![पुलिस की गिरफ्त में हत्यारे भाई पुलिस की गिरफ्त में हत्यारे भाई](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//07/228de1dfba10823b0acb143ae526bce5_293667743.jpg)
कानपुर, 07 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। सचेण्डी थाना क्षेत्र के भौतिखेड़ा गांव में गुरुवार को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि युवक के सालों ने की थी।
एडीसीपी विजयेन्द्र द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि मूलरूप से औरैया जिले के लखना गांव सहार थाना का रहने वाला बाल गोविंद (42) करीब एक साल पहले अपनी पत्नी सपना और तीन बच्चों के साथ सचेण्डी स्थित भौतिखेड़ा गांव में ससुराल से कुछ दूरी पर किराए के मकान में रह रहा था। गांव के पास एक अगरबत्ती की फैक्ट्री में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह शराब का आदी था। रोजाना शराब पीकर घर आने के बाद पत्नी के साथ मारपीट करता था। बुधवार की रात भी उसने पत्नी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद वह अपने मायके चली आयी। रोज-रोज की नशेबाजी और मारपीट से तंग आकर साले राजकुमार और संदीप ने घर में अकेले सो रहे बहनोई गोविंद की हत्या कर दी थी।
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजयेन्द्र द्विवेदी शुक्रवार को बताया कि हत्यारोपितों ने घटना को अंजाम देने के बाद सुबूत मिटाने के उद्देश्य से खून से सने हाथों को पानी से साफ कर लिए और पुलिस की पड़ताल में शामिल हो गए। पूछताछ के दौरान दोनों पर शक होने पर फोरेंसिक टीम ने वैज्ञानिक विधि का इस्तेमाल करते हुए केमिकल से उनके हाथ धुलवाने पर हकीकत सामने आई। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।
न्यूज़ एजेंसी/ रोहित कश्यप
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.