
रायपुर 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते सरकार ने अवकाश काे लेकर आदेश जारी किया है।यह आदेश आज शुक्रवार काे सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया है। इस आदेश में मतदान की तारीखों पर सार्वजनिक अवकाश जारी किए जाने की बात लिखी है।
जारी अधिसूचधा में नगर पालिका चुनाव के लिए 11 फरवरी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि 11 फरवरी के साथ 17 और 20 फरवरी को निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश रहेगा. वहीं 23 फरवरी को रविवार होने वाले की वजह से अलग से सार्वजनिक / सामान्य अवकाश घोषित नहीं किया गया है।
न्यूज़ एजेंसी/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.