वृद्धावस्था पेंशन की मांग को लेकर भाजपा नेताओं का धरना प्रदर्शन

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में आज दिल्ली बुजुर्ग नागरिक राजघाट पर भाजपा विधायकों के साथ धरना प्रदर्शन किए

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में आज दिल्ली के बुजुर्ग नागरिकों ने राजघाट पर भाजपा विधायकों के साथ धरना प्रदर्शन किया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रचंड प्रदर्शन के माध्यम से दिल्ली के बुजुर्गों की आवाज को उठाया। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पेंशन पर दिल्ली के बुजुर्गों का हक है लेकिन उस पेंशन को अरविंद केजरीवाल ने 2017 से रोक रखा है l दिल्ली के बुजुर्ग स्वाभिमानी हैं । अपनी जरूरतों के लिए वह किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना चाहते ।

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल की भ्रष्टाचार की सरकार अपने ऊपर पैसा खर्च कर सकती है लेकिन बुजुर्गों को पेंशन नहीं दे सकती । दिल्ली के बुजुर्गों को पेंशन मिले उनके इस अधिकार के लिए हम लड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि खुद को श्रवण कुमार कहने वाले केजरीवाल दिल्ली के बुजुर्गों की जेब काट रहे हैं ।

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ दिल्ली की जनता को लूटने का काम करते है । उन्होंने दिल्ली के हर विभाग को लूटा है और तो और केजरीवाल ने अपने घर पर महिला सांसद को पीटवाने का काम भी किया । उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल को उनके किए की सजा भी मिलेगी ।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक – एक कार्यकर्त्ता बुजुर्गों की पेंशन दिलवाने के लिए दिन रात एक कर देगा ।

विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह वरिष्ठ नागरिकों से भेदभाव कर रही है और पिछले सात वर्षों से पांच लाख रिक्त आवेदनों पर विचार नहीं कर रही है । उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी (आआपा) बुजुर्गों के साथ अन्याय कर रही है और उन्हें उचित पेंशन का हक है ।

गुप्ता बताया कि बुजर्गों को उनका पेंशन मिलना चाहिए । वह किसी भी तरह से रूकना नहीं चाहिए । उन्होंने कहा कि 80 हजार रिक्त पदो पर बुजुर्गों को पेंशन दी जाए । पिछले सात साल से बुजुर्गो को पेंशन नहीं दिया गया है ।

गुप्ता ने बताया कि यह मांग हमने 27 सितंबर को विधानसभा के अंदर भी उठाई थी । आम आदमी पार्टी की सरकार गूंगी बहरी है और जानबूझकर दिल्ली में आयुष्मान योजना को भी लागू नहीं किया जा रहा ।

उन्होंने कहा कि इन रिक्तियों के माध्यम से बहुत से योग्य बुजुर्गों को पेंशन मिल सकती है, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो सकेगा । उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के साथ हो रहे इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उनकी वृद्धावस्था पेंशन लगाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा प्रदर्शन से पहले आज दिल्ली के आईटीओं छठ घाट पहुंच कर दिल्ली में यमुना के प्रदूषण को देख दिल्ली सरकार की आलोचना किए ।

न्यूज़ एजेंसी/ माधवी त्रिपाठी


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Solution prime ltd. Link. Consectetur adipisicing eleiit sed do eiusmod tempount.