नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने को लेकर के प्रदेश के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के दिए बयान की भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आलोचना की है ।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि गोपाल राय दिल्ली वालों के स्वास्थ्य हित की सोचने की जगह पंजाब सरकार के राजनीतिक हित संरक्षण की सोचते हैं और अब समय आ गया है कि या तो वह पंजाब सरकार पर कार्रवाई की मांग करें या इस्तीफा दें ।
सचदेवा ने बताया कि दैनिक, सीजनल एवं वार्षिक आंकड़े बताते हैं कि पंजाब राज्य उत्तर भारत को पराली प्रदूषण की आग में झोंकने का सबसे बड़ा दोषी है।
उन्होंने बताया कि आईएआरआई आंकड़ों के अनुसार पंजाब में पंद्रह सौ से ज्यादा पराली जलाने की घटनाएं हुईं जबकि हरियाणा में सिर्फ छह सौ एवं उत्तर प्रदेश में सात सौ खेत जलाये गये ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि अकेले पंजाब का आंकड़ा हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के कुल जोड़ से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि आज सर्वोच्च न्यायालय ने भी पंजाब सरकार को फटकार लगाई है और पूछा है की आखिर क्यों वह पराली जलाने वाले किसानों को बचा रही है, क्यों उन्हे जुर्माने में छूट दे रही है।
सचदेवा ने बताया कि पंजाब में पहले छोटे किसान खेत जलाते थे, जबसे आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है पंजाब के बड़े बिगड़े किसान आआपा के संरक्षण में खेत जला रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2022 में पंजाब में 15.43 लाख हेक्टेयर खेत जले जो की 2023 में बढ़ कर 19 लाख हेक्टेयर हो गये ।
न्यूज़ एजेंसी/ माधवी त्रिपाठी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.