रिहायशी इलाके में ढुके बाइसन पर पाया गया काबू  

रिहायशी इलाके में ढुके बाइसन पर पाया गया काबू  

अलीपुरद्वार, 24 जनवरी (हि. स.)। अलीपुरद्वार-1 ब्लॉक के पूर्व कंथलबाड़ी ग्राम पंचायत इलाके में घुसे बाइसन पर वन विभाग ने घंटों की मशक्कत के आखिरकार काबू पा लिया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

दरअसल, अलीपुरद्वार-1 ब्लॉक के पूर्व कंथलबाड़ी ग्राम पंचायत के पश्चिम कंथलबाड़ी के रिहायशी इलाके में शुक्रवार को एक बाइसन घुस आया। जिसके बाद बाइसन ने इलाके में तांडव मचाने लगा। जिससे ग्रामीणों को घर में नजरबंद रहना पड़ा। बाद में जलदापाड़ा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद बाइसन को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। बाइसन को ट्रेंकुलाइजर करने के लिए गोली चलाई गई। पहले दो शॉट विफल होने के बाद तीसरे शॉट बाइसन को लग गया। जिसके बाद शाम तक बाइसन पर काबू पा लिया गया। वन विभाग आनन-फानन में बाइसन को इलाज के लिए ले गए। बाइसन पर काबू पाने के बाद पश्चिम कंथलबाड़ी के निवासियों को राहत मिली।

न्यूज़ एजेंसी/ सचिन कुमार


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!