ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में भव्यता के साथ मनेगा भारत रत्न श्रृद्धेय अटलजी का जन्मदिन

ग्वालियर गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा

– मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में 25 दिसंबर को होगा आयोजन- सुप्रसिद्ध सिने व भजन गायक सुरेश वाडकर व उनके बैंड की होगी प्रस्तुति, अन्य रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे – ग्वालियर गौरव सम्मान से शहर की विभूतियाँ होंगीं सम्मानित

ग्वालियर, 23 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं ग्वालियर के लाड़ले सपूत श्रृद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस इस साल भी “ग्वालियर गौरव दिवस” के रूप में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। अटल जी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में अपरान्ह लगभग 4.30 बजे ग्वालियर गौरव दिवस के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर अटल सम्मान एवं ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान किए जाएंगे।

ग्वालियर गौरव दिवस के आयोजन में सुप्रसिद्ध सिने व भजन गायक सुरेश वाडकर एवं उनके बैंड की प्रस्तुतितियाँ होगी। साथ ही अन्य रंगारंग प्रस्तुतितियाँ भी होगी। शिक्षा, खेल, योग, चिकित्सा, समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य विधाओं में उल्लेखनीय काम कर रहीं ग्वालियर की विभूतियों को समारोह में ग्वालियर गौरव सम्मान से विभूषित किया जायेगा। समारोह में श्रद्धेय अटल जी के जीवन चरित्र पर केन्द्रित लघु फिल्म भी दिखाई जायेगी। साथ ही प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पिछले साल ग्वालियर दुर्ग पर आयोजित ताल दरबार कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणा के अनुपालन में ग्वालियर गौरव दिवस के अवसर पर तबला दिवस भी मनाया जायेगा। इस अवसर पर शहर के कलाकार तबला वादन प्रस्तुत करेंगे।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को आयोजन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही कहा कि समारोह की गरिमा को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, कुमार सत्यम व टी एन सिंह सहित जिले के एसडीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

न्यूज़ एजेंसी/ मुकेश तोमर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!