मुंबई, 06 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। भंडारा जिले के मोहदी तहसील में शुक्रवार को सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में 15 मजदूर घायल हो गए हैं। इन दोनों हादसों की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार भंडारा जिले के मोहदी तहसील में आज सुबह सातोना-बीड मार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल पर जा रहे एक छात्र को कुचल दिया , जिससे छात्र करणवीर वांते (18) की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से वाहन चालक फरार हो गया। इस घटना में की सूचना मिलते ही वारथी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारथी पुलिस स्टेशन की टीम फरार वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इसी तरह आज सुबह करडी तहसील में मजदूरों को ले जा रहा टेम्पो पलटने से 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में सभी घायलों को तुमसर के उपजिला अस्पताल और भंडारा जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। इस घटना की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ राजबहादुर यादव
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.