भागलपुर, 31 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती और स्वर्गीय इंदिरा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को एकता मार्च का आयोजन किया गया।
एकता मार्च सबसे पहले भीखनपुर तीन मूर्ति चौक पहुंचा, जहां महात्मा गांधी,
इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद भगत सिंह चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कचहरी चौक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। एकता मार्च में विधायक अजीत शर्मा, मेयर,
आई एम ए के डॉक्टर सहित समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।
मार्च के दौरान इंदिरा गांधी
अमर रहे और सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे के नारे लगाते हुए लोग मार्च में शामिल हुए। वहीं इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज जहां इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी, वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है।
दोनों महापुरुषों के द्वारा जो देश के लिए काम किए गए हैं। उस राह पर चलकर देश को आगे ले जाने की जरूरत है। मार्च के दौरान काफी संख्या में आम लोग भी शामिल थे।
न्यूज़ एजेंसी/ बिजय शंकर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.