धमतरी, 30 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। कलेक्टर नम्रता गांधी ने 30 दिसंबर को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, कलेक्टर जनदर्शन इत्यादि में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले और हितग्राहियों को भी यह मालूम रहे कि उन्हें किस योजना से लाभान्वित किया गया है, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए कमार बसाहटों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा लक्ष्य अनुरूप कमार हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवारों को प्रशिक्षण देने कहा। वहीं श्रम विभाग द्वारा पंजीयन एवं नवीनीकरण और कृषि विभाग के तहत किसान क्रेडिट कार्ड, कृषक सम्मान इत्यादि कार्ड कमार हितग्राहियों को बनाकर वितरित करना सुनिश्चित करने कहा। इसके साथ ही खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला और राशनकार्ड बनाने तथा जनधन सुरक्षा बीमा योजना से छूटे हुए हितग्राहियों की सूची प्रदाय करने और कमार बसाहटों में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में पूरा करने कहा। साथ ही कमार बसाहटों में सुकन्या समृद्धि योजना, महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वितों की जानकारी ली। इसके अलावा सिकलसेल, टीबी उन्मूलन के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने कहा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत किए गए पौधारोपण की जानकारी ली तथा अकिधक से अधिक पौधे कमार बसाहटों में लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर नम्रता गांधी ने छात्रावासों के निरीक्षण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से छात्रावास निरीक्षण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्हें छात्रावास के विद्यार्थियों की पढ़ाई, स्वास्थ्य, रिवीजन, होमवर्क, परीक्षा की तैयारियों की जानकारी लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्ण एवं निर्माणाधीन आवासों की जानकारी ली।
जिनके आवास पूर्ण नहीं उन पर की जाए कार्रवाई
कलेक्टर ने कहा कि जिन लोगों ने आवास पूर्ण नहीं करवाया है, उन पर कार्यवाही की जाए और आवास निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। इसके अलावा तीनों ब्लाक में आवास के सिम्बाल बनाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा कलेक्शन, अनुपयोगी सामग्री की नीलामी, पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की स्थिति, स्कूलों में चलाए जा रहे मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, अमृत सरोवरों की स्थिति, स्वामित्व योजना, स्कूलों में गैस कनेक्शन प्रदाय करने इत्यादि की समीक्षा बैठक में की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
न्यूज़ एजेंसी/ रोशन सिन्हा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.