बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट परिसर में तीन पत्रकारों पर हमला 

बांग्लादेश का सुप्रीम कोर्ट।

ढाका, 05 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट परिसर में कथित तौर पर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) कार्यकर्ताओं के हमले में आज कम से कम तीन पत्रकार घायल हो गए। इनके नाम हैं- जावेद अख्तर (एटीएन न्यूज), एकेएम रफीकुल इस्लाम उर्फ हसन जाबेद (एनटीवी) और अजीज़ुल इस्लाम पन्नू (दीप्तो टीवी)। जावेद अख्तर को इलाज के लिए ककरैल स्थित इस्लामी बैंक अस्पताल ले जाया गया।

द डेली स्टार समाचार पत्र की खबर में प्रत्यक्षदर्शियों हवाले से कहा गया कि पत्रकार सुबह करीब 11:50 बजे सुप्रीम कोर्ट एनेक्सी बिल्डिंग के सामने अपने वकीलों का इंतजार कर रहे थे। उस समय बीएनपी चेयरपर्सन के सलाहकार हबीबुर रहमान हबीब और पबना के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता वहां मौजूद थे। इस दौरान एक युवक पत्रकारों से बहस करने लगा। तभी पबना के बीएनपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाद में बीएनपी के कानूनी मामलों के सचिव बैरिस्टर कैसर कमाल और बीएनपी चेयरपर्सन के विशेष सहायक शम्सुर रहमान शिमुल बिस्वास ने हस्तक्षेप किया। बैरिस्टर कैसर कमाल ने पत्रकार जावेद को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की।

लॉ रिपोर्टर्स फोरम के अध्यक्ष एकेएम रफीकुल हसन उर्फ हसन जाबेद भी जावेद के साथ अस्पताल गए। फोरम ने घटना की निंदा करते हुए हमलावरों को सजा देने की मांग की। हमले के विरोध में पत्रकारों ने निर्धारित ब्रीफिंग का बहिष्कार किया और एनेक्सी बिल्डिंग के सामने धरना दिया।

————-

न्यूज़ एजेंसी/ मुकुंद


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!