बलिया, 12 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान बहनों को तीन या चार बार अल्ट्रासाउंड के लिए जाना पड़ता है। इसको देखते हुए सरकार ने यह व्यवस्था दी है कि सरकारी के अलावा प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी निशुल्क अल्ट्रासाउंड होगा। उप मुख्यमंत्री ने इब्राहिमपट्टी में गुरूवार को जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट की अत्याधुनिक डायलिसिस इकाई का उद्घाटन करने के बाद यह बातें कही।
उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि नवजात शिशु के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिले पर व्यवस्था है। इसके अलावा हर सीएससी, पीएचसी तथा सब-सेंटर पर टीकाकरण सहित जच्चा-बच्चा की की सारी सुविधाएं हैं। डायलसिस सेंटर का उद्घाटन के बाद निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल उप मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि चंद्रशेखर के बगैर भारतीय राजनीति को पूर्ण नहीं माना जा सकता। चंद्रशेखर और बलिया एक दूसरे के पर्याय थे। उन्होंने पूरे भारत वर्ष में बलिया को स्थापित करने का कार्य किया।1980 के दशक में उन्होंने कल्पना की थी कि बलिया के हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले और उसी सोच के क्रम में उन्होंने जिला मुख्यालय से सुदूर अपने गांव में इस अस्पताल का निर्माण करवाया था। इस अस्पताल के आधारशिला में लोकनायक जयप्रकाश नारायण का नाम भी जुड़ा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बलिया की ऐतिहासिक धरती के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। हर गरीब, किसान और बहन-बेटियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए। सरकार ने जनता के लिए सारी व्यवस्था दी है। यहां भी स्वास्थ्य सुविधा ऐसी हो कि पूरे देश में इसका संदेश जाए।
उप मुख्यमंत्री ने लोगों से लगभग 40-50 मिनट योग-व्यायाम को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर सपना गांव में बड़े हॉस्पिटल का था। उप मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर निदेशक डा.संजय सिंह, पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया, डा. सुषमा शेखर, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी विक्रांत वीर व मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज आदि मौजूद रहे।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ नीतू तिवारी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.