हिसार : बसंत पंचमी पर होती विद्या की देवी सरस्वती, बाबा कामदेव व श्री विष्णु भगवान की विशेष पूजा की : बजरंग गर्ग

कार्यक्रम में उपस्थित व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष  बजरंग गर्ग, अन्य अतिथि व संस्था के बच्चे।

भारत, बांग्लादेश, नेपाल आदि देशों में बड़े उल्लास के साथ की जाती बसंत पंचमी

की पूजा

हिसार, 2 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र में वसंत

पंचमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर यज्ञ हवन विश्व कल्याण संस्था ने

ज्ञान वृद्धि,पर्यावरण शुद्धि और समग्र समृद्धि के लिए वैदिक यज्ञ करवाया। रविवार को

हुए आयोजन में केंद्र के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

दी।

महोत्सव के मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं हरियाणा

कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि श्रवण एवं

वाणी निशक्त जन कल्याण केंद्र श्रवण एवं वाणी बाधित बच्चों को शिक्षा, पुनर्वास और

आत्मनिर्भरता के अवसर प्रदान कर महान कार्य कर रहा है। बसंत पंचमी के दिन हवन व सांस्कृतिक

कार्यक्रम के आयोजन सहित हर त्योहार पर बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का भी

महान काम कर रहा है, इसके लिए केंद्र साधुवाद का पात्र है। बसंत पंचमी पर विद्या की

देवी सरस्वती माता, बाबा कामदेव व श्री विष्णु भगवान की विशेष पूजा की जाती है। बसंत

पंचमी की पूजा, भारत, बांग्लादेश, नेपाल आदि देशों में बड़े उल्लास के साथ की जाती

है। बसंत पंचमी में फूलों पर बहार व खेतों में सरसों पर फूल मालों सोना चमकने लगता

है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सत्य पाल अग्रवाल ने कहा कि बसंत पंचमी प्रकृति

की नई शुरुआत व ज्ञान की देवी सरस्वती के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। ऐसे

में हवन का महत्व और भी बढ़ जाता है। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में शामिल केंद्र

के निदेशक सुबोध दुबे ने बताया कि सुनने व बोलने की अक्षमता के बावजूद विद्यार्थियों

ने केंद्र के आजीवन सदस्य, सजग व यज्ञ हवन के अध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्य पाल अग्रवाल

के निर्देशन व केंद्र के प्राध्यापकों की सांकेतिक भाषा पर मंत्रों के अनुसार ज्ञान

वृद्धि, पर्यावरण शुद्धि और देश में सम्पूर्ण खुशहाली की कामना के साथ आहुति डालते

हुए पूरी विधि विधान से वैदिक यज्ञ को सम्पन्न करवाकर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर

दिया।

यज्ञ के ब्रह्मा दयानंद ब्राह्म महा विद्यालय के आचार्य चंदन शास्त्री ने वैदिक

मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ को सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर वंदना दुबे, वेदपाल, अनाज

मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, लव मित्तल, प्रीति मित्तल, आरपी पाल, अंकित बटवेरा, ममता

गोतम, मीनू, सरिता शर्मा, नितिन, रंजिता, सुमन, सहित केंद्र के विद्यार्थी उनके अभिभावक,

स्टाफ सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

न्यूज़ एजेंसी/ राजेश्वर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!