धमतरी, 28 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)।आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने भगवान धन्वंतरि जयंती को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में घोषित किया है, जो कि हर वर्ष धनतेरस के दिन मनाया जाता है यह नवम वर्ष है जिसको पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस वर्ष का थीम है वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार।नगर में भी इसे लेकर श्री गायत्री आयुष पालीक्लिनिक धमतरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध पैथोलाजिस्ट डा दिलीप राठौड़ शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशीला तिवारी वार्ड पार्षद विवेकानंद वार्ड ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा धर्मेंद्र सिन्हा आयुर्वेद चिकित्सक जिला उपाध्यक्ष आरोग्यभारती तथा डा प्रदीप प्रधान आयुर्वेद शल्य विशेषज्ञ रायपुर तथा प्रणेश विश्वास वरिष्ठ गायत्री परिवार दुर्ग, दिलीप नाग राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं जिला सामान्य गायत्री परिवार, धन्वंतरी लाल नाग वरिष्ठ कार्यकर्ता गायत्री परिवार मुजगहन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में डा प्रदीप प्रधान ने बताया कि आयुर्वेद वैश्विक स्तर पर स्थापित हो रहा है इसके द्वारा हम छोटी-छोटी बीमारियों के साथ-साथ जीवन शैली आधारित बड़े बीमारियों पर भी अच्छे रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। विशिष्ट चिकित्सा पंचकर्म के माध्यम से भी पुराने एवं जटिल रूप में गंभीर बीमारियों में अच्छी चिकित्सा की जा रही है। मलद्वार के गंभीर रोग पाइल्स फिशर एवं फिस्टुला में आयुर्वेद की चर्चित चिकित्सा विधि क्षारसूत्र काफी प्रभावी है। अब आयुष मंत्रालय भारत सरकार अति शीघ्र लोगों की सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड में भी उपरोक्त आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं को जोड़ने जा रही है।
डा दिलीप राठौड़ ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा एक फिक्स डिपाजिट जैसा है। एक बार आप डिपाजिट कर दीजिए फिर जिंदगी भर स्वास्थ्य लाभ लेते रहिए अर्थात आयुर्वेद के आहार विहार ऋतुचार्य दिनचर्या में चलते हुए अपनी इम्यूनिटी को इतना बढ़ाएं। विभिन्न प्रकार की बीमारियां आपको परेशान नहीं कर सकती जिसका जीता जाता उदाहरण उन्होंने स्वयं अपने शरीर के ऊपर प्रयोग करके देखा है।
सुशीला तिवारी जी ने बताया कि वह लंबे समय से आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़ी हुई है और इस केंद्र से भी जुड़ी हुई है। डा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में आयुष मंत्रालय जो लगभग 170 बीमारियों पर विभिन्न प्रकार की बीमा एवं कैशलेस सुविधाओं के साथ इन योजनाओं को संचालित कर रही है। और अतिशीघ्र यह आयुर्वेद की सेवाएं पूरे भारत भर में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेगी। विशेष अतिथि प्रणेश विश्वास के द्वारा प्रोजेक्टर के द्वारा स्वस्थ जीवन शैली के ऊपर विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति की, जिसे लोगों ने काफी सराहा। कार्यक्रम में धीवर समाज के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, संरक्षक परमेश्वर फुटान, सचिव सोहन धीवर पूर्व अध्यक्ष हरीलाल मत्स्यपाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी पहुंचे थे। श्री गायत्री आयुष पालीक्लिनिक के संचालक डा दिनेश नाग पूजा नाग के द्वारा अतिथियों को भगवान धन्वंतरि की फोटो एवं गायत्री मंत्र दुपट्टा से सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में डा सुधीर साहू दुर्ग, पीआर देवदास, डा पपेश जैन, डा जीएल साहू, डा गोपेश साहू, डा तेजराम साहू डॉक्टर शिशिर मिलाप, डा अब्दुल सादिक खान, डा देवेंद्र सिन्हा, माधवी सिन्हा, डा उत्तर पटेल, डा ओमप्रकाश मत्स्यपाल, डा गजेंद्र साहू, डा ललित साहू वैद्य दामेश साहू सहित महेंद्र संभाकर प्रियंका हुरा , सरस्वती कांगे हरिश्चंद्र यादव ,प्रकाश मिनपाल वासुदेव नाग ,मोहित साहू, भावेश मिनपाल, हुमेश्वरी साहू टीलेश्वरी सोनवानी ,कौशल्या मैनपाल, झरना मैनपाल अनामिका ईश्वरी निषाद, लक्ष्मण सिंह साहू ,संदीप देशमुख, दामिनी नाग श्रीमती सरस्वती नाग, सुनीता नागख, मनीषा नाग, अरुण देवांगन, आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक कंपनियां नमो नक्षत्र से मनीष क्षीरसागर रवि सिंह धनवंतरी महेश्वरी से विमल, दारा सिंह एवं परीक्षित धूतपपेश्वर से प्रभात आदि कंपनियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ओम प्रकाश नाग़ व आभार प्रदर्शन दिलीप नाग ने किया।
न्यूज़ एजेंसी/ रोशन सिन्हा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.