नई दिल्ली, 1 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। पिछले 2 महीने से लगातार कीमत में कटौती करने के बाद घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। एटीएफ की कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 87,597.22 रुपये प्रति किलो लीटर से 2,941.50 रुपये बढ़ कर 90,538.72 रुपये प्रति किलो लीटर हो गई है।
एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत हर महीने की शुरुआत में फिक्स की जाती है। कीमत तय करने के लिए एटीएफ के वेरिएबल इंटरनेशनल रेट का एवरेज निकाला जाता है और फिर डॉलर के सापेक्ष उसकी औसत लागत तय की जाती है। इस औसत लागत के आधार पर ही घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियां भारत में एविएशन सेक्टर के लिए एटीएफ की कीमत का निर्धारण करती हैं।
आज एटीएफ की कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद मुंबई में इसकी कीमत 81,866.13 रुपये से बढ़ कर 84,642.91 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इसी तरह कोलकाता में एटीएफ की कीमत 90,610.90 से बढ़ कर 93,392.79 रुपये प्रति किलो लीटर और चेन्नई में 90,964.43 से बढ़कर 93,957.10 रुपये प्रति किलोमीटर हो गई है।
माना जा रहा है कि एटीएफ की कीमत में बढ़ोतरी होने से हवाई जहाज के किराए में भी तेजी आ सकती है। एविएशन सेक्टर में टोटल ऑपरेशनल कॉस्ट का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा एविएशन टरबाइन फ्यूल का ही होता है। इस तरह अगर एटीएफ की कीमत में उतार चढ़ाव होता है तो इससे एविएशन कंपनियों के ऑपरेशनल कॉस्ट पर भी असर पड़ता है।
एविएशन टर्बाइन फ्यूल को अभी तक जीएसटी के दायरे में नहीं लाया गया है। अलग-अलग शहरों में राज्य की कराधान व्यवस्था के तहत स्टेट वैट की दर के मुताबिक एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर कर की वसूली की जाती है, जिसकी वजह से अलग अलग शहरों में इसकी कीमत अलग अलग है। जीएसटी के दायरे में आने के बाद पूरे देश में इसकी कीमत एक स्तर पर आ जाएगी। सितंबर में ही केंद्र सरकार ने कहा था कि नेचुरल गैस और एविएशन टर्बाइन फ्यूल को मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान ही जीएसटी सिस्टम के तहत लाने के लिए काम किया जा रहा है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ योगिता पाठक
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.