कटिहार, 23 दिसम्बर (न्यूज़ एजेंसी)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सुशासन दिवस के रूप में मनाने की तैयारी में जुट गई है। इस अवसर पर 25 दिसंबर को बूथ, मंडल और जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कटिहार भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने सोमवार को बताया कि इस दिन बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन होगा, जहां श्रद्धेय अटल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अलावा युवा प्रतिभागी केंद्रीय टीम द्वारा चयनित कविताओं का वाचन करेंगे और अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री के रूप में उनके प्रमुख योगदानों पर चर्चा होगी।
इस अवसर पर जिन कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम किया है या फिर उनके कार्यकाल में सक्रिय रहे हैं, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्मजयंती शताब्दी समारोह की शुरुआत 25 दिसंबर से होगी और यह अगले एक साल तक चलेगी। इस दौरान सुशासन यात्रा, काव्य गोष्ठी, एक शाम अटल के नाम, व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रदर्शनी सहित कई आयोजन होंगे।
कटिहार भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर पांच जिला संयोजक बनाए गए हैं। जिला महामंत्री रामनाथ पांडेय, वीरेंद्र यादव, सौरभ मालाकार, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी और गोविंद अधिकारी को कार्यक्रम का जिला संयोजक बनाया गया है।
मनोज राय ने कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाती आई है। हमारे लिए हर्ष का विषय है कि यह श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई का जन्म शताब्दी वर्ष है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ विनोद सिंह
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.