गुवाहाटी, 07 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। असम पुलिस ने 4 से 7 फरवरी तक गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम बरसापारा में पहली बार पूर्वी क्षेत्र अखिल भारतीय पुलिस पायलट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी की।
इस टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मणिपुर, मेघालय, एसएसबी और असम की छह टीमें शामिल हुईं। रोमांचक मुकाबलों के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस और असम पुलिस टूर्नामेंट के पूर्वी क्षेत्र से क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दो टीमें बनीं।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले 18 से 21 फरवरी तक 36वीं बटालियन बीएसएफ की मेजबानी में खेले जाएंगे।
इससे पहले, 3 फरवरी को असम पुलिस के संरक्षक एवं डीजीपी हरमीत सिंह (आईपीएस) ने एसीए स्टेडियम बरसापारा में खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों से मुलाकात कर सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं।
न्यूज़ एजेंसी/ श्रीप्रकाश
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.