अररिया, 22 दिसम्बर(न्यूज़ एजेंसी)।
फारबिसगंज के हवाई अड्डा मैदान में पूर्व क्रिकेटर अमन सिंह राजपूत की स्मृति में आयोजित एएसआर कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बेगूसराय बनी।रविवार को टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच बेगूसराय और अररिया के बीच खेला गया। जिसमें बेगूसराय ने अररिया को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अररिया की शुरुआत खराब रही। लेकिन इमरान के 25 बॉल पर 43 रन और अशफाक के 24 बॉल पर 39 रन के मदद से अररिया की टीम ने 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 140 रन बनाए ।बेगूसराय की और से तेज बॉलर सैयद इमरान ने 4 और कृष्णा ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय की शुरुआत खराब रही।लेकिन अनुभव सिंह के 17 गेंदों पर 31 र,अमन सिंह के 11 गेंदों पर 29 रन की खेली गईं पारी के बदौलत बेगूसराय ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया। शानदार आलराउंड प्रदर्शन करने के लिए सईद को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया।
न्यूज़ एजेंसी/ राहुल कुमार ठाकुर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.