
जोधपुर, 02 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट पेश कर दी है। पुलिस ने अनिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा को ही आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। जांच अधिकारी एडीसीपी (महिला अपराध अनुसंधान सेल पश्चिम) सुनील के पंवार ने नियत समय में मामले की जांच कर गत तीस जनवरी को कोर्ट में यह चार्जशीट पेश कर दी जिसमें गुलामुद्दीन द्वारा अनिता की हत्या कर टुकड़ों में काटना और उसकी पत्नी को उसका सहयोगी माना है। दोनों आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।
जांच अधिकारी सुनील के पंवार ने बताया कि अनिता चौधरी की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। गत 27 अक्टूबर को अनिता अपने पार्लर से गुलामुद्दीन के घर गई, तो वह उसे एस्कॉर्ट कर रहा था। नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश किया गया। उसके पहने हुए जेवर उसने उतार लिए। अपनी पत्नी को उसकी बहन के घर भेज दिया। अगले दिन 28 अक्टूबर को सुबह जब अनिता नहीं उठी, तो वह घबरा गया। बेहोशी की हालत में उसने सिर फोडक़र हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने सरदारपुरा से एक तेज चाकू खरीदा जिससे छह टुकड़े कर शव गाड़ दिया था। पुलिस ने इस हाइप्रोफाइल मामले में एक प्रॉपर्टी डीलर को भी कई दिनों तक हिरासत में रखा था। लेकिन उसके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिले, जिसके चलते उसे छोडऩा पड़ा। फिलहाल पुलिस को अभी अनिता चौधरी के मोबाइल से कुछ सबूत मिलने की उम्मीद है, जो अभी एफएसएल जांच में गया हुआ है। अगर कुछ अन्य तथ्य आते हैं, तो उनको भी पूरक चार्ज शीट में शामिल किया जाएगा।
हत्या के बाद भागा था मुंबई
जांच में सामने आया कि 29 अक्टूबर को गुलामुद्दीन जोधपुर से मुंबई भाग गया था। तीन नवंबर को वह वापस जोधपुर लौटा। अपने रिश्तेदार की दुकान पर गया, तो जोधपुर के अखबार और टीवी चैनल पर अनिता हत्याकांड की खबरें देखीं। इसके बाद वह अशोक उद्यान की तरफ गया। जांच में सीसीटीवी में पुलिस को नजर आया। तब उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए दोबारा मुंबई की राह पकड़ ली थी। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहे धरने के बीच पुलिस पर दबाव बना। जोधपुर से एडीसीपी निशांत भारद्वाज की अगुवाई में एक टीम मुंबई पहुंची। जिसमें लगातार पड़ताल कर मुंबई सेंट्रल से उसे पकड़ा। वह मुंबई के बाद नेपाल जाने की फिराक में था। गुलामुद्दीन को पकडऩे के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान मुंबई में उसे पुलिसकर्मियों ने पकड़ा। जब उससे नाम पूछा और आईडी मांगी, तो उसने गफ्फार के नाम का आईडी प्रूफ दिखाया। एक बार तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया लेकिन उसकी फोटो अन्य पुलिसकर्मियों ने देखी, तो उन्होंने कहा कि यही गुलामुद्दीन है। जिसके बाद मुंबई की सडक़ों पर करीब 500 मीटर तक जोधपुर पुलिस के जवान और एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने दौड़ लगाई और गुलामुद्दीन को दबोचा।
20वें दिन हुआ अंतिम संस्कार
27 अक्टूबर को अनिता अपने ब्यूटी पार्लर से निकलकर एक ऑटो से गंगाना स्थित गुलामुद्दीन के घर गई थी। दो दिन घर नहीं आई, तो परिजन थाने पहुंचे। अनिता के फोन की अंतिम लोकेशन से तीस अक्टूबर को पुलिस गंगाना पहुंच गई जहां गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को पकड़ा था। आबिदा ने पुलिस को बताया कि गुलामुद्दीन ने उसकी हत्या कर दी है। जिसके बाद खुदाई करने पर अनिता का शव छह टुकड़ों में मिला था। इस दौरान गुलामुद्दीन जोधपुर से भाग गया था। इस मामले को लेकर जाट समाज का धरना शुरू हो गया। शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। सीबीआई से जांच की मांग हुई। सरकार ने भी जांच सीबीआई से करवाने के लिए पत्र लिखा। इस दौरान 14 नवंबर को पुलिस ने अपने स्तर पर पोस्टमार्टम करवा लिया था। जबकि धरना समाप्त होने पर 19 नवंबर को अंतिम संस्कार हुआ था।
न्यूज़ एजेंसी/ सतीश
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.