जालौन, 22 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। बीती रात रामपुरा थाना क्षेत्र में 25 फीट गहरी खाई में गिरकर डूबने से एक महिला प्रेमा देवी की मौत हो गई थी। इसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर जाम लगा दिया। घटना की सूचना होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।
उक्त घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने ऊमरी कुठौंद मार्ग पर मकटौरा बंबा के पास सड़क पर जाम लगा दिया व गंदा नाला का पुल बनवाने की मांग की l सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुठौंद कृष्णपाल सिंह , उपनिरीक्षक हीरासिंह,उपनिरीक्षक खेमचन्द्र दल-वल के साथ मौके पर आ गए व जाम लगाए लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात ना बनते देख सड़क पर लाठी फटकार कर जाम लगाए ग्रामीणों को तितर-बितर कर भागने को मजबूर कर दिया।इस बीच ग्रामीणों व पुलिस के बीच नूराकुश्ती का नजारा देखने को मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने रात्रि में हुई घटना स्थल विलौहां तिराहे पर पर जाम लगाने का प्रयास किया। कुठौंद थाना पुलिस व थाना प्रभारी रामपुरा संजीव कुमार कटियार ,उपनिरीक्षक अनुज पवार चौकी प्रभारी जगम्मनपुर, उपनिरीक्षक भरत सिंह ऊमरी चौकी प्रभारी ने एकत्रित भीड़ को संयम बरतने की सलाह दी।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ विशाल कुमार वर्मा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.