![अखिलेश यादव और अन्य सपा नेता सफेद चादर के साथ अखिलेश यादव और अन्य सपा नेता सफेद चादर के साथ](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//06/18386b5afb89a84dc8166c8ee3fbf463_1144728196.jpg)
नई दिल्ली, 6 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग पर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने का आरोप लगाते हुए संसद परिसर में कफन के तौर पर सफेद चादर पेश की है। अखिलेश का कहना है कि चुनाव आयोग मर चुका है। वहीं भाजपा ने चुनाव आयोग को लेकर अखिलेश के बयान को लोकतंत्र पर हमला बताया है।
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में संसद परिसर में कहा कि उन्हें चुनाव आयोग पर गुस्सा नहीं है बल्कि यह मानते हैं कि वह अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है। उन्होंने बार-बार मिल्कीपुर विधान उपचुनाव का मुद्दा चुनाव आयोग से उठाया लेकिन फिर भी चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
दूसरी और चुनाव आयोग पर गंभीर टिप्पणी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संसदीय प्रक्रिया में इस तरह का गलत रवैया आज तक नहीं अपनाया गया है। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उसे मरा हुआ कहना और उसे श्रद्धांजलि देना लोकतंत्र पर हमला है।
उन्होंने मांग की कि अन्य राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव पर अपनी स्थिति साफ करें और अखिलेश यादव को अपने कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।
———–
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.