अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर क्रिसमस व उर्स स्पेशल रेलसेवा 25 दिसम्बर से

अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर क्रिसमस व उर्स स्पेशल रेलसेवा 25 दिसम्बर से

अजमेर, 23 दिसम्बर(न्यूज़ एजेंसी। रेलवे द्वारा क्रिसमस के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा (2 ट्रिप) का 25 दिसम्बर से संचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 09623, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 25 दिसम्बर 24 व एक जनवरी 25 (2 ट्रिप) अजमेर से बुधवार को 10.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09624, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 26 दिसम्बर 24 व 02 जनवरी 25 (2 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरुवार को 10.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।

यह रेलसेवा किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, रतलाम, वडोदरा, उधना (सूरत), वलसाड, वापी, पालघर व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकॉनमी, 8 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार व 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस उर्स स्पेशल रेलसेवा (3 ट्रिप) का संचालन

रेलवे द्वारा उर्स में आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस-अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा (3 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 09027, बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 26 दिसम्बर 24, 02 जनवरी 25 व 09 जनवरी 25 (3 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरुवार को 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.25 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09027, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 26 दिसम्बर 24, 02 जनवरी 25 व 09 जनवरी 25 (3 ट्रिप) अजमेर से शुक्रवार को 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुचेगी। यह रेल सेवा बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, उधना (सूरत), भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ संतोष


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!