अत्याधुनिक जैविक उर्वरक एवं जैविक कीटनाशक उत्पादन केंद्र का  कृषि मंत्री बोरा ने किया उद्घाटन

विश्वनाथ कृषि महाविद्यालय के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर अत्याधुनिक जैविक उर्वरक एवं जैविक कीटनाशक उत्पादन केंद्र का उद्घाटन करते हुए कृषि मंत्री अतुल बोरा।

– विश्वनाथ कृषि महाविद्यालय के 38वें स्थापना दिवस के साथ अत्याधुनिक जैविक उर्वरक एवं जैविक कीटनाशक उत्पादन केंद्र का कृषि मंत्री अतुल बोरा ने किया उद्घाटन

बिश्वनाथ (असम), 2 फरवरी (हिस)। कृषि मंत्री अतुल बोरा ने रविवार को बिश्वनाथ कृषि महाविद्यालय के 38वें स्थापना दिवस पर राज्य में दूसरे अत्याधुनिक जैविक उर्वरक और जैविक कीटनाशक उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया। एनईसी फंड के तहत 15 करोड़ रुपये की लागत से लागत से तैयार होनेवाले इस परियोजना का आज मंत्री अतुल बोरा ने उद्घाटन किया। इसी बीच आठ उत्पादों का निर्माण कर उन्हें किसानों के लिए लॉन्च किया जा चुका है। केंद्र को धान की खेती, चाय उद्योग, दालों और सभी प्रकार की सब्जियों के लिए सालाना 1.5 लाख लीटर जैव उर्वरक और 10 मैट्रिक टन उर्वरक का उत्पादन करने की उम्मीद है, जैविक कीटनाशक उत्पादन लक्ष्य निर्धारित हैं और इसका उत्पादन और बाजार के मांग के अनुसार उत्पादन वृद्धि किया जाएगा।

मंत्री ने भारत सरकार के उत्तर पूर्व कृषि मशीनरी प्रशिक्षण और परीक्षण संस्थान का भी दौरा किया और भारत में स्थापित होने वाले पहले कृषि ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद उत्तर पूर्वी कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान के निदेशक पी कमलाबारी और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ चर्चा की कि असम सहित उत्तर पूर्व के किसानों को आधुनिक उपकरणों के व्यवहार से कम आर्थिक लागत में कैसे फायदा पहुंचाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री अतुल बोरा, बिश्वनाथ के विधायक प्रमोद बरठाकुर, पूर्व मंत्री प्रबीन हजारिका, जोरहाट कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चंद्र डेका, बिश्वनाथ जिला आयुक्त मुनीद्र नाथ ङाटे, बिश्वनाथ फ़ार्स मशीनरी के निदेशक पी कमलाबाई और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कृषि महाविद्यालय के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंत्री ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर सुमना तामुली ने किया।

न्यूज़ एजेंसी/ श्रीप्रकाश


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!