अग्निवीर भर्ती में अभ्यर्थी की मौत,  छत्तीसगढ़ सरकार देगी 10 लाख रुपये

अग्निवीर भर्ती रैली

-डॉक्टरों और परिजनों ने बताया अभ्यर्थी सिकल सेल से था ग्रसित

रायपुर/ रायगढ़ 10 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में अग्निवीर भर्ती का आयाेजन 9 दिसंबर काे किया गया। इस दाैरान दौड़ते समय अभ्यर्थी गिर गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दाैरान देर रात अभ्यर्थी की मौत हो गई। 20 वर्षीय मृत युवक मनोज कुमार साहू रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र के ग्राम-खोरपा का रहने वाला था। इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वेच्छानुदान मद से 10 लाख रुपयें की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

बोईरदादर स्टेडियम में जारी अग्निवीर भर्ती रैली के संबंध में, सेना के आयोजको ने बताया कि 9 दिसंबर को मनोज कुमार साहू, पिता अनिल कुमार साहू आर्मी भर्ती केन्द्र स्टेडियम रायगढ़ में प्रथम स्टेज 1600 मी. की दौड़ सफलता पूर्वक पूर्ण किया। प्रथम चरण पूर्ण करने के तत्काल पश्चात् अगले चरण में बायोमेट्रिक लगाने से पहले अचानक, मैदान में गिर गया। अभ्यर्थी को तत्काल स्टेडियम में मौजूद जिला स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम के द्वारा मौके पर ही जांच किया गया। जिसमें मौके पर मौजूद चिकित्सको द्वारा प्रारंभिक जांच पश्चात् पाया गया कि अभ्यर्थी को सांस लेने में काफी दिक्क्त हो रही थी। अभ्यर्थी का SPO2 ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल लगातार कम हो रहा था, जिसके कारण अभ्यर्थी सचेत परंतु डिसओरीयेंटेड पाया गया। उसे तत्काल मेडिकल ऑक्सीजन देने के साथ प्राथमिक चिकित्सा के बाद एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय, रायगढ़ रिफर किया गया। जहां अभ्यर्थी बेहोश अवस्था में लाया गया जिसे इन्ट्यूबेट एवं स्टेबल करते हुए हायर सेंटर मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ भेजा गया। रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के विशषज्ञो की टीम के द्वारा समुचित ईलाज किया गया। परंतु अभ्यर्थी की स्थिति अति गंभीर होने के कारण 9 दिसंबर 2024 को रात्रि 11:35 बजे मृत्यु हो गई। परिजनो के कथनानुसार एवं चिकित्सको के जांच अनुसार यह पाया गया कि, अभ्यर्थी मनोज कुमाार साहू पूर्व से सिकलसेल बीमारी से ग्रसित था। आज सुबह मंगलवार को परिजनो की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया, जिसके पश्चात् परिजन को शव सुपुर्द करके तहसीलदार एवं सीईओ जनपद के साथ गृह ग्राम खोरपा, तह-अभनपुर जिला रायपुर भेजा गया। जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भी 10 लाख रुपये के आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा।

न्यूज़ एजेंसी/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!