हरदोई, 05 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। अधिवक्ता सदैव दूसरों को न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहते हैं। लोगों को विश्वास है तभी तो लोग अधिवक्ता के पास आते है न्याय के लिए और वकील उनके हक को उनकी लड़ाई को वकील हर प्रकार की समस्याओं से लडने के लिए अधिवक्ता सदैव जनहितैषी की भूमिका में होता है और लोगों को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करता है। यह बातें बुधवार काे उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कही।
उन्हाेंने कहा कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अधिवक्ता झगड़ता है वह न्याय दिलाने के लिए तहसीलदार से भी झगड़ा कर लेते हैं। लेकिन अधिवक्ता अगर झगड़ते है तो लोगों के लिए, लोगों को न्याय दिलाने के लिए। इसके साथ ही अधिवक्ता तहसीलदार की तारीफ भी करते है जो मैं देख रही हूं। उन्होंने खुशी प्रकट करते हुए नव निर्वाचित कमेटी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने तहसील में लाइब्रेरी बनवाने का भी आश्वासन दिया, साथ ही नव निर्वाचित महामंत्री अमित गुप्ता ने अधिवक्ताओं के बैठने के स्थान व वाहन पार्किंग की व्यवस्था किए जाने की मांग रखी जिसे उन्होंने पूरा करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने भी अधिवक्ताओं को जीत की शुभकामनाएं देते हुए विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी दीक्षा जोशी, न्यायिक उपजिलाधिकारी गरिमा सिंह, तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, सहित त्रिपुरेश मिश्र आदि उपस्थित मंचासीन , सहयोगियों व शुभ चिंतकों को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। नवगठित कार्यकारिणी को उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने शपथ ग्रहण कराई।
नव निर्वाचित अध्यक्ष गोविंदराम दीक्षित ने समस्त अधिवक्ताओं का स्वागत व अभिनंदन किया। साथी अधिवक्ताओं मे अमितेश मिश्रा, सौरभ दुबे, सौरभ त्रिवेदी, आरती मिश्रा, विशाल मिश्रा, आकाश, विपिन, सार्थक, वैभव दीक्षित, शिखर त्रिपाठी, विन्धुल मिश्रा, सत्येंद्र यादव, सत्यम सक्सेना, राजेंद्र प्रसाद मिश्र आदि का विशेष सहयोग रहा।
न्यूज़ एजेंसी/ अंबरीश कुमार सक्सेना
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.